शिमला: युवाओं को जागरूक करने के लिए 7 मई को मेजर जनरल अतुल कौशिक का व्याख्यान – अजय श्रीवास्तव
शिमला: युवाओं को जागरूक करने के लिए 7 मई को मेजर जनरल अतुल कौशिक का व्याख्यान – अजय श्रीवास्तव
शिमला: कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के बाद पाकिस्तान के साथ उत्पन्न हुई युद्ध की स्थिति के मद्देनजर उमंग फाउंडेशन युवाओं को जागरूक करने के लिए 7 मई को मेजर जनरल अतुल कौशिक (से.नि.) का एक व्याख्यान आयोजित कर रहा है।
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि गूगल मीट पर हो रहे इस कार्यक्रम का विषय है – “युद्ध की स्थिति में युवाओं का दायित्व”। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान द्वारा संचालित आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में पाकिस्तान के साथ युद्ध की प्रबल संभावना है। हमारी सेनाएं तो दुश्मन को सबक सिखायेंगी। लेकिन युद्ध की स्थिति में समाज के हर नागरिक विशेषकर युवाओं दायित्व बहुत बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि गूगलमीट के लिंक http://meet.google.com/jkc-vrvy-qde पर कोई भी इस व्याख्यान में शामिल हो सकता है।