उस्याना, गलोढा अस्पताल , एग्रीकल्चर कालोनी तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में 29 को बाधित रहेगी बिजली
हमीरपुर : विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा पुराने आरटीओ ऑफिस के सामने सफेदे के पेड़ की कटाई के चलते 250 केवीए भोटा चौक और 100 केवीए एग्रीकल्चर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र उस्याना, गलोढा अस्पताल ,एग्रीकल्चर कालोनी, पुराने आरटीओ ऑफिस, पुराना सत्संग भवन, पीएनटी कॉलोनी तथा आसपास 29 अप्रैल को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ई. सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 11 केवी अणु माइक्रोवेव फीडर में
मरम्मत कार्य के चलते 29 अप्रैल को हमीरपुर शहर और इसके आस-पास के कई क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपमंडल-2 के सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि इस दौरान घरयाना, रेस्ट हाउस, प्रताप होटल, हीरानगर, गंदा नौण, कृष्णा नगर, सेंटर स्कूल, पक्का भरो, श्याम नगर, गोपाल नगर, नडयाना, झनयारा तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।