शिमला : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सड़कों पर आंदोलन करने,सड़क यातायात को बाधित करने पर चिंता जताते हुए प्रशासन से कड़ी सतर्कता बरतने व यातयात को सुचारू रखने को कहा है। उन्होंने कहा है कि सड़क पर यातायात बाधित करने की किसी को कोई भी छूट नही दी जानी चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने पिछले कल सोशल मीडिया में छोटा शिमला सचिवालय के समक्ष आंदोलन के चलते यातयात बाधित होने की बजह से छोटे स्कूली बच्चों के उनकी बसों में रोने पर गहरा दुःख जताते हुए पुलिस प्रशासन से सड़क यातायात को बाधित करने वालों से कड़ाई से पेश होने को कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी आंदोलन के चलते कही पर भी सड़क यातायात किसी भी प्रकार से बाधित नही होना चाहिए।