पधर से मण्डी राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन निर्माण कार्य से प्रभावित परिवारों की भूमिहीन होने की याचिका पर सुनवाई कल

पधर : एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि पधर से मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन निर्माण कार्य से प्रभावित परिवारों की भूमिहीन होने की याचिकाओं पर सुनवाई 20 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय पधर में होगी।

उन्होंने बताया कि इसमें प्राधिकृत अधिकारी भूमि अधिग्रहण उपमंडल पधर कार्यालय को 46 दावा याचिकाएं ,जो भूमि व मकान आदि ग्रहण के बारे में विभिन्न भू -स्वामियों द्वारा दी गई है। इसके लिए सभी याचिकाकर्ता को अपने-अपने भूमि व भूमिहीन होने के बारे व परिवार रजिस्टर नकल इत्यादि सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed