पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

शिमला में नाई ने युवक के गले में वार कर किया लहूलुहान…

शिमला: शिमला शहर के एक सैलून (बाल काटने की दुकान) में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद बार्बर ने उस्तरे से युवक के गले पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला मंगलवार शाम का है जब ताराहाल में बार्बर की दुकान चलाने वाला अमन अपने दोस्त अक्षय के साथ था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और मामला मारपीट तक  जा पहुंचा है। आरोप है कि अमन ने उस्तरे से अक्षय के गले पर हमला कर दिया। इससे युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा और आरोपी मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया और परिजनों को भी सूचना दी।
पुलिस को आईजीएमसी से मामले के बारे में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जांच शुरू की। डीएसपी शक्ति सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीम ने कृष्णानगर में आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। फ़िलहाल पुलिस दवारा मामले की जांच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed