शिमला : ISBT टूटीकंडी में पलटी बोलेरो, कोई जानी नुकसान नहीं
शिमला : ISBT टूटीकंडी में पलटी बोलेरो, कोई जानी नुकसान नहीं
शिमला: राजधानी शिमला के आईएसबीटी टूटीकंडी के पास शुक्रवार देर रात एक बोलेरो गाड़ी बेकाबू होकर सड़क से पलट गई। यह गाड़ी पलटने के बाद दूसरी सड़क पर गिर गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह बोलेरो गाड़ी आईएसबीटी से जंगली ग्राउंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया। गाड़ी पलटकर दूसरी सड़क पर जा गिरी। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। देर रात 8:30 बजे क्रेन बुलाकर इस गाड़ी को खड़ा किया गया।