बिलासपुर: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू फरवरी माह के पहले पखवाड़े में नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
तैयारियों पर प्रशासन ने की बैठक
उपायुक्त बिलासपुर, अबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ तैयारियों पर चर्चा हुई। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरे किए जाएं।
बैठक में सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, स्वागत स्थल, कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई, एवं अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री के दौरे की मुख्य विशेषताएं
उद्घाटन एवं शिलान्यास: मुख्यमंत्री कई विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे।
संविधानिक बैठकों का आयोजन: इस दौरान क्षेत्र के प्रतिनिधियों और अधिकारियों से भेंट करेंगे।
विभागीय भागीदारी: निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, और शिक्षा विभाग समेत कई अन्य विभाग सक्रिय रूप से व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे।