ताज़ा समाचार

हिमाचल: प्रदेश में सीमेंट फिर महंगा..

हिमाचल: प्रदेश में सीमेंट फिर महंगा हो गया है। सीमेंट के रेट 5 रुपए प्रति बैग फिर बढ़ गए हैं। ऐसा एक महीने में दूसरी बार हुआ है। इससे पहले भी प्रदेश में सीमेंट पांच रुपए महंगा हुआ था। इस तरह से एक महीने में सीमेंट 10 रुपए महंगा हो गया है। प्रदेश में सप्लाई करने वाली सभी प्रमुख कंपनियों एसीसी, अल्ट्राटेक और अंबुजा ने सीमेंट के दाम बढ़ाए हैं। ये कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं। प्रमुख सीमेंट कंपनियों, जैसे अंबुजा, एसीसी और अल्ट्राटेक, ने प्रति बैग कीमत में पांच रुपये की वृद्धि की है।

एसीसी सुरक्षा की कीमत पहले 440 रुपये प्रति बैग थी, अब 445 रुपये हो गई है। एसीसी गोल्ड की कीमत 485 रुपये से बढ़कर 490 रुपये प्रति बैग हो गई है। अंबुजा सीमेंट की कीमत पहले 455 रुपये प्रति बैग थी, अब 460 रुपये हो गई है। इसके अलावा, 18 दिसंबर को कंपनी ने डीलरों के डिस्काउंट बंद कर दिए थे, जिस कारण पहले ही कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति बैग का इजाफा हो चुका था।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed