सराहां: बुधवार को सुबह करीब 11 बजे सराहां में एक दर्दनाक हादसे में राशन की गाड़ी लोड कर रहे नेपाली मूल के व्यक्ति की बोरियों के नीचे दबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब नेपाली मूल का व्यक्ति राशन की गाड़ी में सामान लोड कर रहा था। इसी दौरान अचानक गाड़ी में लदी बोरियों का ढेर उसके ऊपर गिर पड़ा। इस हादसे में व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फ़िलहाल नेपाली व्यक्ति की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।