ताज़ा समाचार

हिमाचल: पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप- यूएसए के ऑस्टिन कोक्स; महिला वर्ग में पोलैंड की जोआना कोकोट पहले स्थान पर; राजेश धर्माणी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

महिला वर्ग में पोलैंड की जोआना कोकोट पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर जर्मनी की दारिया एल्टेकोवा

बीड़ (बैजनाथ): पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, आवास प्रबंध, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंत्री ने पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के विजेताओं को पुरस्कृत किया और भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव
किशोरी लाल ने राजेश धर्माणी का समापन समारोह में आने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दुनियां में बीड़ पैराग्लाइडिंग और सहासिक खेलों का बेहतर स्थान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये गंभीरता से प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि गांव और गरीब की आर्थिकी को मजबूत करने में पर्यटन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग की पर्यटक स्थान होने से इस स्थान पर तस्वीर बदली है।
इससे पहले बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के आयोजन सम्पूर्ण सहयोग के लिये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के सर्वोत्तम स्थान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा पर ही यहाँ कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।

*रिजल्ट*

आठ दिवसीय प्रतियोगिता में ओवर आल श्रेणी में संयुक्त राज्य अमेरिका के ऑस्टिन कॉक्स ने पहला स्थान, भारत के रणजीत सिंह दूसरे तथा पोलैंड के डोमिनिक कपिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसमे क्रमशः 3 लाख, अढाई लाख, और 2 लाख नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गयी।

महिला वर्ग में पोलैंड की जोआना कोकोट पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर जर्मनी की दारिया एल्टेकोवा और तीसरे स्थान पर ब्राज़ील की मारीना ओलेक्सिना रही। इसमे क्रमशः 2 लाख, एक लाख 60 हजार और एक लाख नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई।

भारतीय श्रेणी में पहले साथ पर रणजीत सिंह, दूसरे स्थान पर सुशांत ठाकुर और तीसरे स्थान पर अमित कुमार रहे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार अनिल कपिल, जोगिंदरनगर से प्रत्याशी रहे जीवन ठाकुर, रविंदर बिट्टू, डीटीडीओ कांगड़ा विनय धीमान, डीटीडीओ कुल्लू सुनैना शर्मा, एसडीएम डी सी ठाकुर, डीएसपी अनिल शर्मा, पीडब्ल्यूसीए के अध्यक्ष गोरान दिमिशकोव्स्की, स्कोरर डेनियल डिमोव ,सुरक्षा एवं पुनर्प्राप्ति प्रबंधक इवान लुकानोव, अन्ना बर्गर, सहित बीपीए के पदाधिकारी और इलाके के लोग तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इससे पहले मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट ने इस अवसर पर आयोजित साइकिलिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed