शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश सचिवालय में फ्राश-कम-चौकीदार-कम-माली के पदों के लिए सिरमौर जिले के अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार 24 मई को, जबकि मण्डी जिले के लिए 27 मई, 2016 को निर्धारित किए गए है। ये साक्षात्कार हि.प्र. सचिवालय शिमला में प्रातः 9.30 बजे (गेट नं.-4 के समक्ष) आयोजित किये जाएंगे। साक्षात्कार से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0177-2880449 व 2880584 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
