नाहन शहर केे आस पास के क्षेत्र में 11 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

हमीरपुर: अणु में 16-17 को आधार लिंक करवाएं विद्युत उपभोक्ता

हमीरपुर: विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता ने हीरानगर, कृष्णानगर, श्यामनगर, गोपालनगर, अणु चौक, ककरू, सियूहणी, खासग्रां नगर के सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 16 और 17 अक्तूबर को कनिष्ठ अभियंता कार्यालय अणु में अपनी आईडी को आधार नंबर से लिंक करवा दें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed