प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 2352 करोड़ खर्चः मुख्यमंत्री

  • 3342 बस्तियों को सड़कों जोड़ा गया
  • चालू वित्त वर्ष के लिये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 649 करोड़ स्वीकृत

 शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए बताया कि राज्य में योजना के आरम्भ होने से अभी तक 3342 बस्तियों को जोड़ने के लिए 1975 कार्यों को पूरा करके अभी तक 2352 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की उन पात्र बस्तियों को सड़क सुविधा से जोड़ना है, जिनमें अभी तक यह सुविधा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 163 सड़कों तथा 27 पुलों के निर्माण के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान 649 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें 1165 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कर 45 बस्तियों को लाभान्वित किया जाएगा।

वीरभद्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि वर्ष 2019 तक पात्र बस्तियों को इसके अन्तर्गत शामिल किया जा सके। उन्होंने संबंधित जिला प्रशासन तथा निर्वाचित प्रतिनिधियों को सड़कों के तीव्र निर्माण के लिए लाभार्थियों से सम्पर्क करके उन्हें स्वेच्छा से भूमि दान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से वन संरक्षण अधिनियम तथा वन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत नई विस्तृत परियोजना रिपोर्टों (डीपीआर) को स्वीकृत करवाने को कहा।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *