केसी वेणुगोपाल से मिला मुस्लिम समुदाय, प्रदेश की स्थिति से करवाया अवगत
केसी वेणुगोपाल से मिला मुस्लिम समुदाय, प्रदेश की स्थिति से करवाया अवगत
नई दिल्ली: संजौली मस्जिद विवाद दिल्ली तक पहुंच गया है। वीरवार को प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा ने हाईकमान को मामले की रिपोर्ट दी। कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की अगुवाई में प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्थानों में रोज हो रहे प्रदर्शनों को लेकर मुस्लिम समुदाय का पक्ष रखा।
इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने सोशल मीडिया पन्ने पर मुलाकात की तस्वीरों को डाला है। एक पोस्ट में इमरान ने लिखा-हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की और वहां की परिस्थिति से अवगत करवाया। मुलाकात के दौरान वेणुगोपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के मुहब्बत के संदेश को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस शासित किसी भी राज्य में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।
केसी वेणुगोपाल से मुलाकात से पहले जब हिमाचल के प्रतिनिधिमंडल ने इमरान प्रतापगढ़ी से भेंट की तो उसे लेकर भी सांसद ने पोस्ट डाली है। उस पोस्ट में लिखा-‘हिमाचल प्रदेश से आए हुए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। वहां घटी हालिया घटनाओं की जानकारी ली, कांग्रेस पार्टी आपसी सौहार्द के लिए प्रतिबद्ध है और कांग्रेस नेतृत्व समाज में भाईचारा बहाल करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है।