मण्डी: जिला मण्डी के बागी कटौला में विभाग की लापरवाही के चलते बिजली की तारों को रिपेयर करते हुए ठेकेदार सहित चार लोग करंट से झुलसे हैं, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बीते रोज सब स्टेशन कटौला के तहत ग्राम पंचायत सेगली के धाराबागला जंगल में 4 स्थानीय लोग ठेकेदार के साथ बिजली की टूटी हुई लाइनों को रिपेयर कर रहे थे। रिपेयर करने से पहले लाइन बंद थी और बीच में किसी ने लाइन चालू कर दी।
जिस वजह से बिजली की तारों को रिपेयर करते हुए ठेकेदार सहित चार लोग करंट से झुलसे, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। बुधवार को जोनल अस्पताल मंडी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं, पुलिस ने भी मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक के साथी छपे राम ने बताया तारों के रिपेयर करने के लिए लाइन को बंद रखा गया था, लेकिन दोपहर के समय किसी ने लाइन को चालू कर दिया। इससे बिजली की तारों में आए करंट से मौके पर ठेकेदार सहित 4 लोग करंट से झुलस गए। इस घटना में 32 वर्षीय उदय राम निवासी सोलंग करंट लगने से ज्यादा झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता व परिजनों ने विभाग की इस लापरवाही पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, घटना के बार में वरिष्ठ अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कटौला सब स्टेशन के तहत यह दुखद घटना पेश आई है। किस कारण यह लापरवाही सामने आई है, कमेटी का गठन कर इसकी विभागीय जांच शुरू हो गई है। पीड़ित परिवार के सदस्यों की हर संभव मदद की जाएगी।