शिमला: न्यू ओपीडी की लिफ्ट में तोड़फोड़ करते हुए तीन युवक हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद

शिमला: शिमला के आईजीएमसी अस्पताल की न्यू ओपीडी की लिफ्ट में तोड़फोड़ करते हुए तीन युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज में युवक न्यू ओपीडी में लगी लिफ्ट के ऑपरेटिंग पैनल और उसके सेफ्टी ग्लास को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी की फुटेज को पुलिस को सौंप दिया है। अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में मामला दर्ज करवा दिया है।

न्यू ओपीडी में लिफ्ट का इंतजार कर रहे तीन युवक लिफ्ट में तोड़ फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों लिफ्ट के जल्दी न पहुंचने पर परेशान नजर आ रहे हैं। इसका गुस्सा युवकों ने लिफ्ट के बटन और उसके कवर पर उतार दिया। युवक बारी बारी लिफ्ट के पैनल को छाते और मुक्के से तोड़ने का प्रयास करते हैं।

अस्पताल के एमएस डॉ. राहुल राव ने कहा कि इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। अस्पताल प्रशासन लोगों को बेहतर सुविधाएं देना चाहता है, यदि कोई व्यक्ति अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed