सरकाघाट : सरकाघाट उपमण्डल में 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित राजस्व लोक अदालतों में 108 इंतकाल (म्यूटेशन) इन्तकाल के मामले निपटाए गए। यह जानकारी देते हुए एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बताया कि राजस्व लोक अदालत के पहले दिन यानि कि 30 अगस्त को चोलथरा और गोपालपुर जबकि दूसरे दिन 31 अगस्त को पटवारखाना,जमसाई(सरकाघाट) व बरच्छवाड़ में इंतकाल सत्यापन किया गया।
उन्होने बताया कि इस दौरान संबंधित व आसपास क्षेत्रों के पटवार वृतों के लंबित इंतकाल के मामलों का संबंधित क्षेत्रों के तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा निपटारा किया गया।
उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से भविष्य में राजस्व अदालतों का लाभ उठाने का आह्वान किया है