HRTC परिचालक भर्ती का परिणाम घोषित...

HRTC की आय अगस्त में 37.5 प्रतिशत बढ़कर हुई 70 करोड़

शिमला: एचआरटीसी की मासिक कमाई में लगातार बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। मासिक दर मासिक राजस्व में हो रही यह बढ़ौतरी पिछले दो सालों का रिकाॅर्ड भी तोड़ रही है। अगस्त माह में एचआरटीसी ने रिकाॅर्ड 70 करोड़ रुपए की कमाई की है। वर्ष 2023 अगस्त के मुकाबले यह कमाई 37.5 प्रतिशत अधिक है। अगस्त 2023 में यह कमाई 51 करोड़ रुपए थी। वहीं अगस्त 2022 की बात करें तो यह कमाई 58 करोड़ रुपए थी।  एचआरटीसी के अनुसार यह बड़ी उछाल राजस्व लक्ष्यों की दिन-प्रतिदिन की निगरानी, ​​नियमित समीक्षा, मार्ग युक्तिकरण और मानसून की बारिश सहित मार्ग व्यवधानों के गंभीर प्रभाव के बावजूद निगम द्वारा बसों का संचालन जारी रखने के प्रयासों के कारण हुआ है। हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2024 के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में 48 करोड़ रुपये अधिक कमाए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed