हमीरपुर: नादौन में 24 को नहीं होंगे ड्राइविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग नादौन : नादौन में 24 अगस्त को प्रस्तावित ड्राइविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि ड्राइविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग के लिए नई तिथि की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
किन्नौर: राजस्व मंत्री ने सीमावर्ती छितकुल पंचायत का किया दौरा; रकछम, बटसेरी पंचायतों को दी विकास की सौगात