कहीं ऐसा तो नहीं कि लड़की ने विधायक के खिलाफ किसी दवाब में आकर अपना बयान बदला हो, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए : जैनब चंदेल
कहीं ऐसा तो नहीं कि लड़की ने विधायक के खिलाफ किसी दवाब में आकर अपना बयान बदला हो, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए : जैनब चंदेल
शिमला : प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा है आए दिन महिलाओं का यौन उत्पीड़न, बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं जोकि बेहद चिंताजनक बात है। भाजपा के चुराह के विधायक पर जिस तरह के जो गंभीर आरोप लगे हैं वह बहुत ही चिंताजनक तथा दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। लड़की ने पहले विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बाद में अपना बयान बदल दिया। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि बेटी ने किसी दवाब में आकर अपना बयान बदला हो। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके ।