पालमपुर: जीजीडीएसडी कालेज राजपुर में एनएसएस इकाई ने किया पौधरोपण

“एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के तहत कालेज परिसर में लगाए पेड़”
 पालमपुर: गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जीजीडीएसडी) राजपुर कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शाखा के  प्रमुख कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार  ने “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत “आम” का पौधा लगा कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया।  महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक व पूर्व एनएसएस अधिकारी सुमन कुमार ने भी विद्यार्थियों के साथ आम, आंवला , नींबू, जामुन, किन्नू , संतरा आदि की विभिन्न प्रजातियों के लगभग 20 पौधे लगाए।
महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने  बड़ी उत्सुकता और जोश के साथ “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में भाग लिया व कालेज  के आस – पास परिसर की सफाई की और इसे हराभरा बनाने का संकल्प लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि पौधरोपण केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इसे निरंतरता और देखभाल की आवश्यकता होती है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान से सभी को जुड़ने और एक पेड़ मां के नाम से लगाने का अनुरोध भी किया व विद्यार्थियों के सहयोग के लिए उन्हें सराहा। अभियान में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. ध्रुव देव शर्मा और डॉ. शिल्पी ने भी मौके पर उपस्थित रह कर पौधरोपण किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी गई।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed