Indian Army: मनाली पहुंचा सियाचिन से निकला सेना का दल, विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने झंडी दिखाकर किया रवाना

मनाली : ऐतिहासिक सियाचिन-टू-इंदिरा प्वाइंट साइकलिंग अभियान को मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर चेन्नई के लिए रवाना किया। अभियान के सभी जवान मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ टीम के साथ मिले व उनके साथ अपने अभियान से संबंधित जानकारी साझा की। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने साइकलिंग अभियान से जुड़े सभी सदस्यों को आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दीं । यह अभियान अंडमान निकोबार में इंदिरा प्वाइंट पर समाप्त होगा ।

हिमाचल प्रदेश के शिमला से कर्नल ने बताया कि  प्रादेशिक सेना के प्लेटिनम जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में सियाचिन बेस कैंप से इंदिरा प्वाइंट तक चुनौतीपूर्ण साइकिल अभियान का आयोजन किया जा रहा है । प्रादेशिक सेना (टीए) की स्थापना 1949 में प्रादेशिक सेना अधिनियम 1948 के अधिनियमन के बाद की गई थी।

वर्ष 2024 टीए का प्लैटिनम जुबली वर्ष है क्योंकि 09 अक्टूबर 2024 को इसकी स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस अवसर को मनाने के लिए प्रादेशिक सेना ‘सियाचिन ग्लेशियर से इंदिरा प्वाइंट’ तक पहला अभियान चला रही है। इस अभियान को दो चरणों में आयोजित करने का लक्ष्य है, यानी मुख्यभूमि पैर और द्वीप पैर, जो जमीन, हवा और समुद्र के माध्यम से लगभग 5,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

21 प्रादेशिक सेना के जवानों वाले अभियान को 30 जुलाई 2024 को सियाचिन बेस कैंप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। यह अभियान 02 अगस्त 2024 को लेह पहुंचा। जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 72 सब एरिया ने 04 अगस्त 2024 को टीम के सदस्यों के साथ बातचीत की। पूरे देश में साइकिल चलाकर चेन्नई तक जाएंगे, जहां से टीम अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए रवाना होगी। निकोबार द्वीप समूह के माध्यम से दक्षिण की ओर जाने के बाद, अभियान इंदिरा प्वाइंट पर समाप्त होगा जहां भारत के सबसे दक्षिणी सिरे पर पानी के नीचे तिरंगा फहराया जाएगा। साइकिलिंग के अलावा, अभियान दल अभियान के हिस्से के रूप में नौकायन और स्कूबा डाइविंग गतिविधियों से भी गुजरेगा। राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण चेतना, अपनी सेना को जानें आदि मुद्दों को संबोधित करने वाली जन जागरूकता गतिविधियाँ भी मार्ग में की जाएंगी। प्रादेशिक सेना की देश भर में व्यापक उपस्थिति है और नागरिक सैन्य जुड़ाव को बढ़ावा देना अभियान का प्राथमिक उद्देश्य है ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed