शूलिनी विवि ने कायम किया प्लेसमेंट में एक नया रिकॉर्ड

सोलन: एनआईआरएफ रैंकिंग में शूलिनी यूनिवर्सिटी ने देश के टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में स्थान बनाया

सोलन: अपनी सफलता को रेखांकित करते हुए, हिमाचल प्रदेश स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी ने यूनियन एजुकेशन मिनिस्ट्री के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा मूल्यांकन की गई अपनी रैंकिंग में और सुधार किया है।लगातार चौथी बार अग्रणी प्राइवेट यूनिवर्सिटी शूलिनी ने देश के टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में अपना स्थान बरकरार रखा है।शूलिनी यूनिवर्सिटी ने पिछले साल देश के सभी यूनिवर्सिटीज में 73वीं रैंकिंग दर्ज की थी, जो अब 70वें स्थान पर आ गई है।समग्र रैंकिंग में, जिसमें अन्य संस्थानों के अलावा आईआईटी और आईआईएम भी शामिल हैं, यूनिवर्सिटी को इस साल 89वां स्थान दिया गया है, जबकि पिछले साल इसकी रैंकिंग 101-150 कैटेगिरी में थी।यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग को 30वें स्थान पर रखा गया है, जबकि इसके इंजीनियरिंग फैकल्टी को 92वें स्थान पर रखा गया है, जबकि मैनजमेंट फैकल्टी को 101-125 बैंड में रखा गया है।यह टॉप 100 यूनिवर्सिटीज की सूची में शामिल होने वाला हिमाचल प्रदेश का एकमात्र यूनिवर्सिटी है। एनआईआरएफ 2022 रैंकिंग में यूनिवर्सिटी को 96वां स्थान मिला।

फाउंडर और चांसलर प्रो पी के खोसला ने कहा कि यूनिवर्सिटी लगातार अपनी रैंकिंग में बढ़त हासिल कर रही है और लगातार छठे वर्ष टॉप 150 में शामिल हुई है। उन्होंने बताया कि 15 साल पुरानी यूनिवर्सिटी अपनी रैंकिंग में लगातार बढ़त बनाए हुई है।इस उपलब्धि के लिए फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों को बधाई देते हुए, प्रो चांसलर विशाल आनंद ने कहा कि नई रैंकिंग “विश्व स्तरीय शिक्षा और अनुसंधान की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों” को दर्शाती है।शूलिनी यूनिवर्सिटी के लिए नवीनतम रैंकिंग को “वास्तव में उल्लेखनीय” बताते हुए, वाईस चांसलर प्रो अतुल खोसला ने कहा कि यूनिवर्सिटी हमेशा उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जारी रखेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed