शिमला: संजौली कॉलेज में SFI ने किया प्रदर्शन…शिक्षक पर मारपीट के लगाए आरोप
शिमला: संजौली कॉलेज में SFI ने किया प्रदर्शन…शिक्षक पर मारपीट के लगाए आरोप
शिमला: राजधानी शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में छात्रावासों की फीस बढ़ाने के विरोध में एसएफआई ने शनिवार को फिर प्रदर्शन किया। सुबह एसएफआई ने कॉलेज परिसर में विरोध रैली निकाली और फिर कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया। करीब डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान छात्र-शिक्षक आपस में उलझ पड़े और धक्कामुक्की भी हुई। अगर पुलिस समय पर स्थिति न संभालती तो हाथापाई की नौबत आ सकती थी। बता दें, शुक्रवार को भी एसएफआई ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान शिक्षक और छात्रों में हाथापाई हुई थी। आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई और फीस वृद्धि वापस लेने के विरोध में शनिवार को फिर छात्र मैदान में उतरे। कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रवेश और सचिव अंशुल ने धक्कामुक्की करने वाले आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कॉलेज प्राचार्य से की। , एसएफआई के सचिव अंशुल ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को एसएफआई कार्यकर्ता फीस वृद्धि और छात्र मांगों को लेकर कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन कर रहे थे, तभी कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक आए और उनके साथ मारपीट की। अंशुल ने कहा कि शिक्षक ने उनका गला दबाया और उनके कपड़े भी फट गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने लक्कड़ बाजार चौकी में झूठी शिकायत दर्ज करवाई। अंशुल ने स्पष्ट किया कि एसएफआई केवल धरने के माध्यम से छात्रों की मांगों को उठा रही है और इस तरह के अन्यायपूर्ण व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।