Vinesh Phogat Paris Olympic: विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में सपना टूटा…

नई दिल्ली : कुश्ती के मैदान में भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बुधवार को 50 किलोग्राम भार वर्ग में महिला कुश्ती स्पर्धा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश का स्वर्ण पदक के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की पहलवान सारा एन हिल्डब्रैंड से मुकाबला था। यह मुकाबला देर रात 12:30 बजे (आठ अगस्त) खेला जाना था। इससे पहले विनेश फोगाट ने मंगलवार रात सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया था। लेकिन आज ओवरवेट की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है। 50 किलोग्राम भार वर्ग की महिला कुश्ती प्रतिस्पर्धा में विनेश का वजन 50 किलोग्राम से कुछ ज्यादा पाया गया है। इस वजह से वह अब कुश्ती का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी।

इस बीच इवेंट से बाहर होने के बाद खबर आई है कि अचानक से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है। पता चला है कि विनेश डिहाइड्रेशन का शिकार हुई हैं। इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा है। यानी अब वे कुछ वक्त तक वहीं पर रहेंगी। विनेश के बारे में बताया जा रहा है कि वे फाइनल से पहले की पूरी रात सोई नहीं हैं। इस दौरान वे साइकलिंग और जॉगिंग करती रहीं, ताकि उनका वजन ज्यादा ना हो, लेकिन फिर भी वे 100 ग्राम से चूक गईं।

इस संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा है कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह खेदजनक है कि भारतीय दल विनेश फोगाट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर साझा कर रहा है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने यह भी कहा कि रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। दल द्वारा इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।
 उल्लेखनीय है कि विनेश फोगाट भारत की पहली महिला रेसलर थीं जो फाइनल में पहुंची थीं। इस मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित होने से पहले उनसे पूरी उम्मीद की जा रही थी कि वे भारत की झोली में एक गोल्ड मेडल जरूर लाकर देंगी।

अब यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के प्रमुख नेनाद लालोविक ने प्रतिक्रिया दी है।

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के प्रमुख नेनाद लालोविक ने निराशा जताई। उन्होंने कहा, “हमें नियमों का सम्मान करना चाहिए। मुझे बहुत दुख है कि उसके साथ क्या हुआ। उसका वजन बहुत कम था। लेकिन नियम तो नियम हैं और सब कुछ सार्वजनिक है। सभी एथलीट वहां हैं और किसी ऐसे व्यक्ति को प्रतिस्पर्धा में शामिल करना असंभव है जो वजन के हिसाब से सही नहीं है।”

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद अब 50 किग्रा। वर्ग का फाइनल अमेरिकी पहलवान सारा एन हिल्डब्रैंड और क्यूबा की युस्नेलिस गजमैन के बीच होगा। पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान में कहा ,’विनेश दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गईं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के मुताबिक विनेश की जगह उस पहलवान को दी जायेगी जिसे उन्होंने सेमीफाइनल में हराया था। इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है। जापान की युइ सुसाकी और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच रेपेशॉज मुकाबला कांस्य पदक का होगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed