समेज में प्रभावितों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित – अनुपम कश्यप
समेज में प्रभावितों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित – अनुपम कश्यप
एसडीएम की अध्यक्षता में स्थापित हेल्प डेस्क दानकर्ताओं को लाभार्थियों और वस्तुओं की सूची मुहैया करवाएगा
सहायता सामग्री में हो रही वस्तुओं की पुनरावृत्ति के चलते लिया फैसला
दानकर्ताओं का जिला प्रशासन ने जताया आभार
शिमला: रामपुर के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज गांव में बादल फटने से हुई भारी तबाही से प्रभावितों को सहायता सामग्री वितरित करने हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। हेल्प डेस्क दानकर्ताओं को लाभार्थियों और आवश्यक वस्तुओं की सूची मुहैया करवाएगा। यह जानकारी उपायुक्त अनुपम कश्यप ने दी।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि पीड़ितों और प्रभावितों की सहायता के लिए बहुत से एनजीओ और लोग आगे आ रहे है। लेकिन सहायता सामग्री की पुनरावृत्ति हो रही है। ऐसे में फैसला लिया गया है एसडीएम रामपुर के कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क के माध्यम से ही सहायता सामग्री प्रभावितों को वितरित की जाएगी।
एसडीएम रामपुर दानकर्ताओं को सहायता सामग्री में जरूरत की वस्तुओं और लाभार्थियों की सूची मुहैया करवाएंगे ताकि कोई भी वस्तु अत्यधिक एकत्रित न हो सके और लाभार्थियों को सीधा लाभ मिल सके। इसके बाद दानकर्ता मौके पर जाकर सहायता सामग्री वितरित कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जिस तरह से दानकर्ता सहायता के लिए आगे है उसके लिए जिला प्रशासन उनका विशेष आभार व्यक्त करता है। उन्होंने सहायता राहत कार्यों को व्यवस्थित करने में प्रशासन के साथ मिलकर प्रयास करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि झाकड़ी से समेज गांव तक सड़क काफी खराब है। ऐसे में मौके पर जाने वाले एनजीओ एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की अध्यक्षता में स्थापित हेल्प डेस्क के संपर्क करके ही घटना स्थल पर जाए। इसके लिए एसडीएम रामपुर का मोबाइल नंबर 82195 51059 और कार्यालय दूरभाष नंबर 01782 233002 जारी कर दिए गए है। दानकर्ता सीधे एसडीएम से संपर्क करके सहायता सामग्री के बारे में जानकारी ले सकेंगे और जरूरत की वस्तुएं ही वितरित करने में सहयोग करें।