शिमला: बालूगंज, चक्कर और कच्चीघाटी में आज रहेगी बिजली बंद
शिमला: बालूगंज, चक्कर और कच्चीघाटी में आज रहेगी बिजली बंद
शिमला: विद्युत उपमंडल बालूगंज के तहत एचटी लाइन के मरम्मत कार्य के चलते 20 जुलाई को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान कामना देवी, अपर चक्कर, फॉरेस्ट कॉलोनी, भाजपा कार्यालय, धोड़ा चौकी, मोटर बैरियर, बाग, दरगाह, कच्चीघाटी, हरिनगर, सीसीडब्ल्यूडी कॉलोनी, बालूगंज बाजार, मानसिक अस्पताल, ढींगरा एस्टेट और दीपक प्रोजेक्ट के आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।