शिमला: रा.वरि.मा.पाठशाला ब्योलिया के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में लिया भाग

प्रधानाचार्या निशा भलूनी ने विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर जताई खुशी

शिमला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्योलिया के विद्यार्थियों ने U-14 ( खंड स्तरीय) टूर्नामेंट जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओखरू में 8 जुलाई से 11 जुलाई तक हुए उनमें विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें छात्रों की एकल लोक गायन प्रतियोगिता में मोहित ने द्वितीय स्थान, शतरंज प्रतियोगिता में किंजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । छात्राओं की श्रेणी में एकल लोक गायन में अंजली ने प्रथम स्थान, शास्त्रीय गायन में चारवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह गान और नाटक प्रतियोगिता में भी विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रधानाचार्या निशा भलूनी ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों और स्कूल प्रबंधन समिति ,को अपनी शुभकामनायें दीं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed