कुल्लू :कुल्लू के भुंतर में ढाबे पर खाना खा रहे एक शिकायतकर्ता युवक ने कहा कि 2 जुलाई को उसने अपनी दुकान पर दिन के समय एक ढाबे से कढ़ी-चावल ऑर्डर किया था। जब उसने चावल में कढ़ी डाली तो उसकी नजर एक अजीब सी चीज पड़ी। ध्यान से देखने पर मालूम हुआ कि वो मरा हुआ चूहा है। थाली में मरा हुआ चूहा देखकर वो घबरा गया। युवक ने कहा कि यह सब उनकी दुकान में आए ग्राहकों ने भी देखा और पहले उसने इस बारे में ढाबा संचालक को भी अवगत करवाया। इसकी शिकायत उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में की है।
वहीं, जिला कुल्लू खाद्य सुरक्षा अधिकारी भविता टंडन ने बताया कि युवक की शिकायत पर कारवाई करते हुए ढाबे का लाइसेंस रद्द कर दिया है। वहीं, इसकी सूचना ढाबा मालिक को भी भेज दी गई है। अब इस मामले की विभागीय जांच चल रही है।