पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

हिमाचल: तीन नए कानूनों के तहत मण्डी मे पहला मामला दर्ज

मण्डी: एक जुलाई से लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के तहत मण्डी जिले के धनोटू में प्रदेश का पहला मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने यह मामला खनन माफिया के खिलाफ धारा 126(2), 115(2),352, 351(2) के तहत रात 1:58 बजे दर्ज किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार पुत्र कुशाल चंद गांव सेरी डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह ने शिकायत की है कि उनके घर के साथ लगती खड्ड में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे थे। जब उसने रोकने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह रविवार रात घर पर सोया हुआ था। रात सवा 12 बजे उसे शोर सुनाई दिया। जब वह मौके पर गया तो पता चला कि साथ लगती खड्ड में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं। उसने ऐसा करना पर आपत्ति जताई। कहा कि खनन किए जाने से बरसात में उसके घर को नुकसान हो सकता है, लेकिन खनन कर रहे संजय कुमार निवासी गांव सेरी डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह ने उसकी एक न सुनी और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब वह घर लौट रहा था तो खनन माफिया उसके साथ मारपीट करने लगा। उधर, एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed