एसपीयू मण्डी: पीएचडी में दाखिले के लिए अब 6 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
एसपीयू मण्डी: पीएचडी में दाखिले के लिए अब 6 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
मण्डी: सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी ने पीएचडी में दाखिलों के लिए आवेदनों की तिथि को बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले एसपीयू ने 24 जून आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की थी। मगर कम आवेदन होने और कई अभ्यर्थियों के आवेदन सम्मिट न होने के कारण अब विवि ने आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है, ताकि कोई भी अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित न रहे। एसपीयू में छह विषयों कैमिस्ट्री, फिजिक्स, एमबीए, कंप्यूटर साइंस, बॉटनी और जूलॉजी में पीएचडी कोर्स करवाए जाते हैं। सभी कोर्स के लिए अलग-अलग सीटें निर्धारित हैं। 45 सीटों को भरा जा रहा है। एसपीयू के डीन रिसर्च डॉ. लखवीर सिंह ने बताया कि एसपीयू ने पीएचडी में आवेदनों की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी छह जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।