जयराम सरकार के तीन साल कार्यक्रम में पढ़ा गया नड्डा का संदेश...

नड्डा 23 को अप्रैल “ग्रामोदय से भारत उदय’’ अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय दौरे पर आएंगे हिमाचल

शिमला: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का ’’ग्रामोदय से भारत उदय’’ अभियान के कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आएंगे। जिसके तहत जगत प्रकाश नड्डा 23 को सैहनवाला में प्रातः 10 बजे कार्यक्रम में भाग लेंगे और 24 अप्रैल को कसौली विधान सभा क्षेत्र के आंजी मातला पंचायत में दोपहर 2.00 बजे के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वह मैडिकल कॉलेज नाहन का निरीक्षण भी करेंगे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश एवं उत्साह है और उनके स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चली हुई है। इस कार्यक्रम में उनके साथ शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेन्द्र कश्यप भी उपस्थित रहेंगे।

’’ग्रामोदय से भारत उदय’’ के कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती अप्पर अरनियाला पंचायत ऊना, प्रदेश उपाध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा, पण्डोह मण्डी सदर, सरवीण चौधरी, विधायक, पनाला में, रणधीर शर्मा, विधायक, रौड़ जम्मन में, विपिन परमार, बटाहन में, गणेश दत थड़ी शिमला ग्रामीण में,रूपा शर्मा, भौंट, प्रदेश महामंत्री कृपाल परमार, दलेटा में, चंद्रमोहन ठाकुर, टिक्कर, राम सिंह, बड़ा भुईन, प्रदेश सचिव प्रवीण शर्मा, दूधर भरौन, त्रिलोक जम्वाल, आंजी मातला कसौली, कमलेश कुमारी, अघार, डेजी ठाकुर, आंजी मातला कसौली, हंसराज, विधायक सतयास, बुंदेड़ी व बैरागढ़ पंचायत में, विनोद ठाकुर, पाहलू, पायल वैद्य टंुग मण्डी, रतन सिंह पाल, डुमैहर, मुख्य प्रवक्ता डा0 राजीव बिन्दल, माजरा, प्रवक्ता विक्रम ठाकुर, कोटला पंचायत, गोविन्द ठाकुर, विधायक नसोगी, अजय राणा, बायला, चमुखा, रितु सेठी, सनेड़ दून विधान सभा क्षेत्र, महेन्द्र धर्माणी, घुमारवीं पंचायत, हिमांशु मिश्रा, बंड बिहार, मीडिया सह-प्रभारी शशि दत शर्मा, पुजारली, नरेन्द्र अत्री टीहरा, राकेश शर्मा, कनेड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष कपिल देव सूद, शकराह शिमला ग्रामीण, विधायक जयराम ठाकुर सरन बगसयाड़, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, बैरी, पूर्व मंत्री खीमीराम शर्मा नरैश, विधायक आई.डी. धीमान, सधरयाण, गुलाब सिंह ठाकुर, पिपली, चौंतड़ा, महेन्द्र सिंह ठाकुर, सजाय पिपलु, रविन्द्र सिंह रवि, ढलियारा देहरा, पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा, थरोला, विधायक रिखीराम कौण्डल, गंगलोह, पूर्व मंत्री किशन कपूर, बरवाला, विधायक राजीव सैजल, आंजी मातला, वीरेन्द्र कंवर, धमांदरी, विजय अग्निहोत्री हथोल, विनोद कुमार, सियांज, कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर, कोट व बाग, बी.के. चौहान, मांगला, विक्रम जरियाल, बिन्ना व टूगी, नरेन्द्र ठाकुर, बलेड़ा पंचायत के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इन कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की जन कल्याणी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत ग्राम सभाओं में ग्राम विकास की आगामी योजनाओं पर विचार, पंचायतीराज संस्थाओं को प्रदाय राशि के उचित उपयोग पर विचार, देश व ग्राम के विकास का संकल्प तथा केन्द्र सरकार की जनकल्याणी योजनाएं जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, सुकन्या योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना, स्कूल चलें हम, आम आदमी बीमा योजना , स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा कौशल उन्यन योजना की जानकारी लोगों को दी जाएगी। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान पूरे देश में 14 अप्रैल से आरंभ होकर 24 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। 24 अप्रैल को पंचायतीराज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण सभी ग्राम सभाओं में किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *