कल शिमला के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद

हमीरपुर : विद्युत लाइनों की शिफ्टिंग के कारण बंद रहेगी बिजली

उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील 

हमीरपुर : विद्युत उपमंडल टौणी देवी के अंतर्गत गांव संगरोह में 26 जून को विद्युत लाइन शिफ्ट करने के कार्य के चलते गांव पंजोत, बगवाड़ा, समीरपुर, अवाहदेवी मार्किट, संगरोह, दरबयार, टिकरी, बुहाना, मतलाना और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

इसी तरह 27 जून को गांव चाहड़, ढांगू, कोहलवीं, सिकांदर और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

29 जून को टिक्करी, बारीं मंदिर, मतलाना और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed