हिमाचल: रविवार से मौसम के करवट बदलने के आसार

हिमाचल: प्रदेश में 27 जून से ज्यादातर भागों में बारिश का पूर्वानुमान

हिमाचल: प्रदेश में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर से मौसम के खराब होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 25 -26 जून को प्रदेश के ज्यादा भागों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 27 जून के बाद प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना है। 27 -28 जून को प्रदेश के ज्यादातर भागों में मानसून की बारिश का पूर्वानुमान है। 29 -30 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते दो दिन शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा, कुल्लू और कागंड़ा के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed