हिमाचल: गंबरपुल में बादल फटा, लाहौल के मड्ग्रां नाले में आई बाढ़
हिमाचल: गंबरपुल में बादल फटा, लाहौल के मड्ग्रां नाले में आई बाढ़
हिमाचल: प्रदेश में मानसून के आते ही बाढ़ सी स्थिति देखने को मिली। जानकारी के अनुसार बीती रात लाहौल स्पीति के उदयपुर इलाके में भारी बारिश हुई, जिसके चलते मडग्रा नाले में बाढ़ आ गई और सड़क पर मलबा आ बिखरा। मलबे के कारण दोनों ओर गाड़ियों की आवाजाही रुक गई और तकरीबन 7 घंटे तक लोग सड़क पर फंसे रहे। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम और बीआरओ की मशीनरी मौके पर पहुंची। अब बीआरओ ने सड़क को गाड़ियों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है। बाढ़ से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं कुनिहार-नालागढ़ मार्ग पर स्थित गंबरपुल पर बादल फटने से एक ढाबा ढह गया। इससे कुछ वाहन भी इसकी चपेट में आए हैं। गनीमत रही कि जब बादल फटा तो ढाबे में कोई नहीं था, नहीं तो नुकसान ज्यादा हो सकता था। गंबरपुल पूरी तरह से मिट्टी से भर गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम अर्की भी मौके पर पहुंचे। सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गई हैं, जिन्हें हटाने का काम चल रहा है।