मार्च, 2016 के दौरान पर्यटक आगमन में बांग्लादेश का रहा सर्वाधि‍क हिस्‍सा, उसके बाद ब्रिटेन और अमेरिका का स्‍थान

मार्च, 2016 के दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन में 2015 की समान अवधि के मुकाबले 12.1 फीसदी की बढ़ोतरी

मार्च, 2016 में पर्यटन से 13,115 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा अर्जित की

 

नई दिल्ली: पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) के मासिक अनुमानों का संकलन करता है। इसी तरह पर्यटन मंत्रालय भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर पर्यटन से प्राप्त विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई) का संकलन करता है। मार्च, 2016 के दौरान एफटीए और एफईई से जुड़ी खास बातें निम्नलिखित रहीं :

विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) :

  • मार्च, 2016 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 8.17 लाख का रहा, जबकि मार्च, 2015 में यह 7.29 लाख और मार्च 2014 में 6.90 लाख था। मार्च, 2015 की तुलना में मार्च, 2016 के दौरान इसमें 12.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
  • 10.0 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ जनवरी-मार्च 2016 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 25.08 लाख का रहा, जबकि जनवरी-मार्च 2015 में जनवरी-मार्च 2014 के मुकाबले इसमें 3.5 फीसदी की वृद्धि हुई थी और यह एफटीए आंकड़ा 22.81 लाख का था।

शीर्ष 15 स्रोत देशों में मार्च, 2016 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) में सर्वाधिक हिस्सा बांग्लादेश (14.07%) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः ब्रिटेन (13.16%), अमेरिका (11.84 %), जर्मनी (3.74%), कनाडा (3.57%), श्रीलंका (3.48 %), मलेशिया (3.45%), रूसी संघ (3.19%), चीन (2.92%), फ्रांस (2.92 %), ऑस्ट्रेलिया (2.83%), जापान (2.43%), नेपाल (1.72%), सिंगापुर (1.67%), एवं थाईलैंड (1.60 %) का रहा।

  • शीर्ष 15 बंदरगाहों में मार्च, 2016 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटक (आवक) एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली एयरपोर्ट (33.82 फीसदी) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः मुंबई एयरपोर्ट (15.97%), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (7.83%), चेन्नई एयरपोर्ट (7.30%), बेंगलुरू एयरपोर्ट (5.44 %), गोवा एयरपोर्ट (4.05%), कोलकाता एयरपोर्ट (4.02%), कोच्चि एयरपोर्ट (3.76%), हैदराबाद एयरपोर्ट (2.72%), गेडे रेल (1.67 %), अमृतसर एयरपोर्ट (1.63%), अहमदाबाद एयरपोर्ट (1.63%), त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट (1.48%), तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट (1.34%) और गया एयरपोर्ट (0.96) का रहा।

रुपए व डॉलर के लिहाज से भारत में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई)

  • मार्च 2016 के दौरान एफईई 13,115 करोड़ रुपए की रही, जबकि यह मार्च 2015 में 11,133 करोड़ रुपए और मार्च 2014 में 10,479 करोड़ रुपए थी।
  • मार्च 2016 के दौरान रुपए के लिहाज से एफईई की वृद्धि दर मार्च 2015 के मुकाबले 17.8 फीसदी रही, जबकि मार्च 2014 के मुकाबले मार्च, 2015 में वृद्धि दर 6.2 फीसदी आंकी गई थी।
  • जनवरी-मार्च, 2016 के दौरान रुपये के लिहाज से एफईई में 15.9 फीसदी की वृद्धि के साथ 40,411 करोड़ रुपये की वृद्धि रही जबकि जनवरी-मार्च, 2014 के मुकाबले इसमें जनवरी-मार्च, 2015 में 3.6 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 34,875 करोड़ रुपये रही थी।
  • मार्च, 2016 के दौरान डॉलर के लिहाज से एफईई 1.958 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा जो मार्च, 2015 में 1.783 बिलियन अमेरिकी डॉलर था और मार्च, 2014 में यह 1.716 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा था।
  • अमेरिकी डॉलर के लिहाज से एफईई में मार्च 2015 के मुकाबले मार्च 2016 में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि दर रही जबकि मार्च, 2014 के मुकाबले मार्च 2015 में 3.9 फीसदी की वृद्धि दर रही थी।
  • जनवरी-मार्च 2016 के दौरान अमेरिकी डॉलर के लिहाज से एफईई 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 5.986 अरब डॉलर रही जबकि जनवरी-मार्च 2014 की तुलना में जनवरी-मार्च 2015 में 2.9 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 5.605 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही थी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *