शिमला: ISBT टूटीकंडी के चिड़ियाघर के समीप देर रात जंगल में लगी आग…


शिमला: शिमला के ISBT टूटीकंडी क्षेत्र में चिड़ियाघर के समीप सोमवार की रात जंगल में आग लग गई। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। जंगल के आसपास कुछ घर भी थे  गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने घरों के आसपास लगी आग को बुझाने में सहयोग करते हुए दमकल विभाग के आने से पहले घर की तरफ लगी आग पर काबू पा लिया और घर जलने से बचाए।

 वहीं आग के हवा के साथ बार-बार भड़कने से आस-पास के और घरों को भी खतरा बना हुआ था हालांकि दमकल विभाग के कर्मियों व स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर कड़ी मशक्त से आग पर काबू पा लिया गया है  वहीं अभी तक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

वहीं जंगल में भड़की आग को काबू करने के लिए स्थानीय लोग और दमकल कर्मी खबर लिखे जाने तक जुटे हुए थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed