हिमाचल: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8वीं और 10वीं का SOS का परिणाम किया घोषित

हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की आठवीं और 10वीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया। बोर्ड की ओर से घोषित किए गए इस परिणाम में 8वीं का परिणाम 68.83, जबकि 10वीं कक्षा का परिणाम 56.01 फीसदी रहा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि एसओएस की आठवीं कक्षा की परीक्षा में 401 अभ्यर्थी बैठे थे, जिसमें से 276 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसके अलावा 82 का परिणाम री-अपीयर, 41 का आरएलई और दो अभ्यर्थियों का परिणाम आरएलडी रहा है। वहीं दूसरी ओर 10वीं कक्षा की परीक्षा 4208 अभ्यर्थियों ने दी थी। इसमें 2357 अभ्यर्थियों के हाथ सफलता लगी है, जबकि 20 अभ्यर्थियों का परिणाम फेल रहा है। वहीं 1638 अभ्यर्थियों का परिणाम री अपीयर, 151 का आरएलई, 39 का आरएलडी और तीन अभ्यर्थियों का परिणाम पीआरएस रहा है। उन्होंने बताया कि पुनर्मूल्यांकन-पुनर्निरीक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी अपने संबंधित राज्य मुक्त विद्यालय अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा पांच जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed