हिमाचल: प्रदेश के इन जिलों में लू चलने का अलर्ट… हिमाचल : प्रदेश के कई मैदानी जिलों में भीषण गर्मी से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से कई जिलों में लू (हीटवेव) चलने का अलर्ट जारी किया गया है। शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, ऊना, सोलन, मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा में लू चली। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, ऊना, शिमला में एक–दो स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई गई है।