शिमला: नामांकन पत्रों की छंटनी में 7 उम्मीदवारों के नामांकन पाए गए सही

उम्मीदवार 17 मई तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं

शिमला : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र से प्राप्त नामांकनों की छंटनी प्रक्रिया में 7 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं जबकि एक नामांकन को खारिज किया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं, उनमें बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार मंगेट, इंडियन नेशनल कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मदन लाल, जनता कांग्रेस के रोबट कुमार, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सुरेश कुमार तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार कुन्दन लाल कश्यप शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जो एक नामांकन खारिज किया गया है, वह भारतीय जनता पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार रीना कश्यप का है।
अनुपम कश्यप ने बताया कि उम्मीदवार 17 मई, 2024 तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed