हिमाचल: लाहौल-स्पीति के ग्यू गांव में पहुंचा मोबाइल नेटवर्क…पीएम मोदी ने फोन पर ग्रामीणों को दी बधाई

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में स्थित ग्यू गांव के ग्रामीणों से बात की। गांव में पहली बार मोबाइल नेटवर्क आने के बाद पीएम मोदी ने ग्यू (Guea) के ग्रामीणों से बात की, इस दौरान ग्रामीण काफी खुश दिखे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। यह गांव की कनेक्टिविटी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। ग्यू में मोबाइल सेवाओं की शुरुआत यहां के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कनेक्टिविटी के बिना रहने वाले ये लोग भी अब आज के जमाने के साथ चल सकेंगे। यहां मोबाइल नेटवर्क आने से अब ये गांव भी देश और दुनिया से डिजिटली जुड़ गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्पीति के ग्यू गांव के ग्रामीणों से बात करते हुए सबसे पहले उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने गांव वालों के लिए आज का दिन शुभ बताया। पीएम मोदी ने कहा, “मैं यहां दीवाली पर भी आया था। आज लाहौल-स्पीति के दूर-सुदूर ग्यू गांव में पहली बार मोबाइल नेटवर्क पहुंचा है। इस गांव की भौगोलिक परिस्थितियां इतनी कठिन रही है कि यहां पर मोबाइल नेटवर्क पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती थी। इसका पता मुझे उस वक्त लगा था, जब मैं यहां आया था।. तब, मैंने वहां के लोगों से कहा था कि मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी के लिए जरूर कुछ ना कुछ करूंगा। वैसे वहां के कई लोग अपने परिवार वालों से दूर रहते हैं और उनको अपने परिवार से बात करने का मन करता होगा।”

सम्बंधित समाचार

Comments are closed