हिमाचल: प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम खराब होने के आसार हैं। प्रदेश में 20, 21 व 22 मार्च को मौसम के खराब होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से 20 से 24 मार्च तक मध्य व उच्च पर्वतीय के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और बारिश होने के आसार हैं जबकि ऊँचाई वाली चोटियों में बर्फबारी हो सकती है।