शिमला : भारी ठंड के बावजूद रात भर शिमला सचिवालय के बाहर बैठे रहे JOA IT 817 के अभ्यर्थी

शिमला: जेओए (जूनियर आफिस असिस्टेंट) आईटी भर्ती का परीक्षा परिणाम निकालने की मांग को लेकर दर्जनों अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड में शुक्रवार की रात सचिवालय के बाहर बैठे रहे।शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में परीक्षा परिणाम को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने अब अनिश्चिकालीन प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। कैबिनेट सब कमेटी के गठन को अभ्यर्थियों ने नाकाफी करार देते हुए हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सशर्त नियुक्तियां देने की मांग रखी। अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें कैबिनेट सब कमेटी का गठन नामंजूर है। अभ्यर्थियों ने कहा कि वह बार-बार शिमला आकर अपनी मांग सरकार को बता रहे हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा। पहले भी मुख्यमंत्री की ओर से जल्द परिणाम घोषित करने की बात कही गई, लेकिन इस घोषणा पर कोई अमल नहीं हुआ। अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सरकार से अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं। शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक खत्म होने के बाद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह अभ्यर्थियों से मुलाकात करने पहुंचे थे। विक्रमादित्य ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि वह घर चले जाएं। उन्होंने अभ्यर्थियों के अभिभावकों से कहा कि अगर वह चार साल से लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम का हिसाब मांग रहे हैं, तो तीन साल का हिसाब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से लेना चाहिए। उनकी सरकार को अभी सत्ता में आए हुए एक ही साल का वक्त बीता है। विक्रमादित्य सिंह के मनाने पर भी अभ्यर्थी नहीं माने।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed