शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय प्रार्थी के पास अपना आधार कार्ड या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र और दो नवीनत्तम फोटो होने चाहिए
हमीरपुर : वन मंडल हमीरपुर के अंतर्गत वन रेंज हमीरपुर, अघार, बड़सर, बिझड़ी और नादौन में वन मित्रों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 8 फरवरी को सुबह 7 बजे से आयोजित की जाएगी।
उप अरण्यपाल राकेश कुमार ने बताया कि वन रेंज हमीरपुर और अघार की शारीरिक दक्षता परीक्षा केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के परिसर में होगी। जबकि बड़सर एवं बिझड़ी रेंज की परीक्षा आईटीआई बणी और नादौन रेंज की परीक्षा अमतर क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।
उप अरण्यपाल ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय प्रार्थी के पास अपना आधार कार्ड या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र और दो नवीनत्तम फोटो होने चाहिए। उन्होंने सभी आवेदकों से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए निर्धारित स्थानों पर निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित वन रेंज कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।