हिमाचल: प्रदेश में मौसम के खराब होने के आसार

हिमाचल : प्रदेश में 31 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना

हिमाचल : प्रदेश में 31 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। जिससे प्रदेश में बर्फबारी -बारिश  के आसार हैं। मौसम विभाग शिमला की ओर से 1 और 2 फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों के अनेक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेन्द्र पाल का कहना है कि प्रदेश में 31 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 1 और 2 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय काफी इफेक्टिव है। जिससे उम्मीद है कि ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed