साइबर क्राइम

हिमाचल: उद्योग कर्मी से 6 लाख की ठगी

हिमाचल: प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां शातिरों ने KYC (Know Your Customer) के नाम पर एक उद्योग कर्मी को 6 लाख का चूना लगाया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बद्दी में स्थानीय दवा उद्योग में कार्यरत आशीष मित्रा ने शिकायत दर्ज करवाई की उसे ऐक्सीस बैंक के नाम से एक फोन आया और फोन करने वाले ने उससे पैन कार्ड की केवाईसी करवाने को कहा। इस दौरान कॉलर ने केवाईसी के लिए जन्मतिथि पूछी उसके बाद उसे एक ओटीपी आया जिसे उसने फोन करने वाले को बतलाया तो उसी समय उसके खाते से पहले 8500 रुपए उसके बाद छह लाख रुपए खाते से निकल गए। पीडि़त जब तक कुछ समझ पाता तब तक उसके खाते से पैसे उड़ चुके थे। अब पीडि़त ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा-420 के तहत जालसाजी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed