कोविड-19 के चलते ड्राईविंग टैस्ट रद्द

शिमला: घर की पार्किंग में खड़ी गाड़ी, फिर भी दो बार हो गया चालान

शिमला: राजधानी शिमला में ट्रैफिक पुलिस  द्वारा एक महिला की कार का दो मर्तबा चालान आनलाइन भेज दिया गया। महिला के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की कार घर में ही मौजूद थी। लेकिन कार के चालान का मैसेज देख कर वह हैरान रह गए। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से इस मामले की जांच के लिए ढली पुलिस थाना में एक शिकायत पत्र दे दिया।

संजौली निवासी धर्म सिंह ने शिकायत देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को उसके फोन पर उसकी बेटी के नाम से रजिस्टर्ड कार (HP63C-5445) का शिमला से करीब 15 किलोमीटर दूर फागू में व 26 दिसंबर को आईजीएमसी (IGMC) के पास हुए चालान का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। जबकि बेटी की कार घर की पार्किंग में खड़ी थी। उन्होंने अंदेशा जताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति बेटी की कार के नंबर का दुरुपयोग कर रहा है।

फ़िलहाल शिमला पुलिस ने शिकायत के आधार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed