हिमाचल: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के कई भागों में मौसम खराब

शिमला: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते कई भागों में मौसम खराब रहा। शुक्रवार सुबह से कुल्लू और लाहौल में मौसम खराब रहा। जबकि दोपहर बाद रोहतांग दर्रा व बारालाचा के साथ सीबी रेंज की पहाड़ियों में फाहे गिरे। मौसम विज्ञान केंद्र ने दो दिन तक मौसम खराब रहने व कुल्लू व लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में 22 23 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला और सिरमौर जिले कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा जबकि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed