खरीफ फसलों का रकबा 685 लाख हेक्टेयर के पार

2186.93 हैक्टेयर भूमि को बहाव सिंचाई योजना के तहत लाया जाएगा: जिला परियोजना प्रबंधक

मण्डी, कुल्लू व लाहौल स्पीति जिलों के लिए 12 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के बहाव सिंचाई कार्य आवंटित किए जा चुके हैं

मण्डी: जायका परियोजना चरण-2 के तहत 2186.93 हैक्टेयर भूमि को बहाव सिंचाई योजना के तहत सिंचित किया जायेगा। यह जानकारी जायका परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक डा0 बलबीर सिंह ने दी ।

उन्होंने बताया कि मंडी, कुल्लू तथा लाहौल स्पीति जिलों के लिए 12 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के बहाव सिंचाई कार्य आवंटित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंडी के लिए 8, गोहर के लिए 10 तथा सरकाघाट के लिए 6 बहाव सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई है, जिनके ऑनलाइन टेंडर लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने अधिक से अधिक ठेकेदारों से ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया है।

डा0 बलबीर सिंह ने बताया कि इस कार्य से जुड़े अधिकारियों को दिसम्बर माह में माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सब प्रोजेक्टों के तहत लाभान्वित होने वाले किसानों व सब्जी उत्पादकों को चिन्हित कर एफ.पी.ओ. शीघ्र बनाने के लिए भी कहा गया है ताकि उनका पंजीकरण कर अधिक से अधिक किसान अपना उत्पाद इन्हें दे सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed