विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में रचा नया इतिहास, वनडे में जड़े 50 शतक

नई दिल्ली : विराट कोहली ने क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ कर एक नया इतिहास रच दिया। वानखेड़े में विराट कोहली ने सचिन के पीछे छोड़ते हुए शतकों का अर्धशतक पूरा किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक पूरा किया। विराट कोहली वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। रोहित ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 31 शतक जड़े हैं।

भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का बड़ा स्कोर है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (47 रन) की ओर से मिली तूफानी शुरुआत को शुभमन गिल (नाबाद 80 रन), विराट कोहली (117 रन), श्रेयस अय्यर (105 रन) और केएल राहुल (नाबाद 39 रन) ने धमाकेदार पारियां खेलकर इस मुकाबले में भारतीय टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 397 रनों के विशालकाय टोटल तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की ओर से टीम साउदी ने तीन विकेट जरुर लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने अपने स्पेल के सौ रन दिए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed